Etawah News: नहीं मिला किसी भी सभासद का इस्तीफा: सुनील कुमार जॉली

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली ने कहा कि उन्हें पालिका बोर्ड के निर्वाचित 25 सभासदों में से किसी का कोई भी इस्तीफा नही मिला है। इस्तीफा देने की खबर झूंठ और अफवाह के साथ ही साथ एक प्रोपेगंडा व साजिस है, ताकि जसवंतनगर के विकास में बाधा पहुंचाई जा सके। पालिका दफ्तर में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि गुरुवार को कुछ सभासद और सभासदों के पतियों व प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर जिला प्रशासन को अपनी 10 सूत्रीय मांगों व शिकायतों का ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन की प्रति प्रशासन से उन्हें प्राप्त होते ही उन का निस्तारण वरीयता के साथ किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस्तीफा देने की एक प्रक्रिया है। इस्तीफा बोर्ड अध्यक्ष को सौंपे जाते हैं। मैं सभी सभासदों से अपील करता हूँ कि नगर की छवि, जो आज पूरे प्रदेश है, उसे ऊंचा उठाने में वह हमारा सहयोग करें। प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पालिका अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने कहा कि मैं बोर्ड का सचिव हूँ। ढाई वर्षों के दौरान बोर्ड की अनेक बैठकें हुईं, जिनमे सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रस्ताव पारित हुए। पालिका द्वारा उन्हें वरीयता से पूरा कराया गया। मेरे व अध्यक्ष के प्रति बोर्ड में कभी कोई आरोप नही लगाए गए, न ही भ्रष्टाचार के मसले पटल पर प्रस्तुत किये गए। अब यदि सभासदों को शिकायत है, तो उन की जांच को हम तैयार हैं। पालिका अध्यक्ष ने भी इस बात की हामी भरी कि वह सभासदों की शिकायतों की जांच करवाने को तैयार है।
पालिका अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने पत्रकारों का बताया है कि निर्वाचित सभासदों के प्रतिनिधियों, पतियों, भाइयों या अन्य रिश्तेदारों को अब बोर्ड बैठकों में भाग नही लेने दिया जाएगा। शासन का इस संबंध में स्पष्ट आदेश है, कतिपय कारणों से इसका अमल नही हो पा रहा था। अब केवल माननीय सभासद ही बैठक में शरीक हो सकेंगे। इस अवसर पर कई नामित और निर्वाचित सदस्य मौजूद थे। जिनमें कुशलपाल भोले, मुकेश यादव, अजित दिवाकर, पूर्व सभासद ऋषि कांत चतुर्वेदी प्रमुख थे।