संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा विकासखंड बसरेहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतावली के नवनिर्वाचित प्रधान अभिषेक कठेरिया ने आज ग्राम में सैनिटाइजर अभियान चलाया जिससे उन्होंने ग्राम की प्रत्येक गली कूचों तथा अन्य स्थानों पर अपनी ही देखरेख में सेनेटाइजेशन करवाया तथा ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखे । ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के पश्चात कई बार ग्राम में सेनेटाइजेशन का कार्य करवा चुके है तथा ग्राम की प्रत्येक नाली की सफाई करवाने के साथ साथ जहां भी गंदगी थी उसको साफ करवाया है। शिक्षित प्रधान होने से वह छोटी से छोटी समस्याओं को समझ कर उनका निदान करने का प्रयास कर रहे हैं तथा ग्रामीणों से भी उनको पूर्णतया सहयोग मिल रहा है अभिषेक जी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपने ग्राम को अपने घर की तरह समझते हुए प्रत्येक समस्या का समाधान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे। जब उनसे प्रधान पद की शपथ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रधान पद की शपथ सदस्यों के अभाव में ग्रहण नही कर पाए है। कठेरिया जी खुद ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों को देख रहे हैं।