Etawah News: Newly elected area heads and panchayat members were welcomed and honored by BJP leaders
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया। इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभ दिलाए जाने की अपील की गई।
नगर के रेलमंडी स्थित एक मैरिज होम में पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रमाकांत शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ राजबहादुर यादव, मुकेश यादव, राजकमल यादव, ओबीसी जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मण्डल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे एवं कार्यक्रम संयोजक अजय यादव बिंदू द्वारा करीब दो दर्जन नवनिर्वाचित प्रधानों व कई बीडीसी सदस्यों को माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट करते हुए स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। गांव में सरकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन करने में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है वे सेवाभाव से कार्य करें। पार्टी की मंशा बिना किसी भेदभाव के देश, प्रदेश, गांव व शहर का विकास करना है। प्रदेश के हर गांव में हर सुविधा हो इस पर सरकार काम कर रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं का तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र चौहान, रविन्द्र गुप्ता, लज्जाराम प्रजापति, सुरेश गुप्ता, अनिल राजपूत, बब्लू यादव, अनुज शाक्य, गुड्डू यादव, अजीत दिवाकर, अजय यादव टी डब्लू, लख्मी यादव, सौरभ शाक्य, उमेश शाक्य, सुरेन्द्र शंखवार, भगवान सिंह, आनन्द राठौर, जितेन्द्र राजा, भीष्म पाल इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।