Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन मिडिल स्कूल परिसर में किया गया

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा।जसवंतनगर भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के तत्वाधान में 21 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन मिडिल स्कूल परिसर में किया गया जिसमें वर वधु पक्ष के लोगों को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई संपन्न कराई गई। गौरतलब है कि भारत विकास परिषद संस्कार शाखा इससे पूर्व भी 10 बार ऐसे सामूहिक कन्या विवाह आयोजन कर चुकी है जिसमें अब तक कुल 124 कन्याओं की शादी करा चुकी है। इस वर्ष भी समिति द्वारा 21 निर्धन कन्याओं के विवाह को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रभारी श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि अभी तक 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें शॉर्टलिस्ट कर 21 जोड़ों को फाइनल किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। अभी तक 15 जोड़ों को अंतिम रूप दिया जा चुका है शेष छः जोड़ों के लिए भी शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

समिति के अध्यक्ष हरीमोहन राजपूत ने बताया कि कोरोना संकट से जूझते आम लोगों की मदद करने के लिए संस्था द्वारा निर्धन कन्या एवं वर पक्ष से आंशिक आर्थिक सहयोग भी लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वर वधु व उनके माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा वर कन्या की आयु के संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र भी लिए जा रहे हैं। समारोह हेतु अभी कोई निश्चित तिथि तय नहीं की गई है क्योंकि पंचायत चुनाव होने के कारण सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही कोई अनुकूल तिथि घोषित की जाएगी।
इस दौरान समिति के संरक्षक वेदव्रत गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य, कार्यक्रम प्रभारी पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, ओमकार यादव, विनोद यादव, पुनीत गुप्ता, विनोद मिश्रा, बलवीर यादव, राजवीर सिंह यादव, अखिलेश यादव, विनोद यादव, रमेश पाल, धर्मवीर सिंह, विश्वनाथ चौधरी, उदयवीर यादव, कमल गुप्ता इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स