संवाददाता:- मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कोरोना संक्रमण के आतंक के बावजूद नगरपालिका जसवंतनगर का सफाई विभाग नगर में पूरी क्षमता से साफ सफाई और सेनिटायजेशन में जुटा है, ताकि नागरिकों को संक्रमण से बचाया जा सके।
लॉक डाउन के इस पीरियड में शनिवार, रविवार और सोमवार को मार्केट में दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहतीं हैं। इसलिए इन तीनों दिन पालिका चप्पे चप्पे पर सोडियम हाइपो का छिड़काव करवा रही है। इसके लिए तीन टीमें नगर में बड़े टैंकों में स्प्रे लेकर निकलीं। मुख्य मार्केट, दुकानों , गलियों , घरों के दरवाजों, सड़कों, पटरियों पर सघन स्प्रे किया गया।
सफाई प्रभारी रामसिया ने बताया कि रोजाना सुबह 8 से 12 तक ये टीमें चप्पे चप्पे पर छिड़काव कर रहीं है। नगर में अभी कोई कंटेन्मेंट जॉन नही बनाया गया है। मगर फिर भी अस्पतालों में भी स्प्रेय करने टीमें पहुंचीं। उन्होंने बताया नगरपालिका अध्यक्ष सुनील जॉली खुद होम कोरेनटीन हैं, फिर भी वह और ई ओ रामेंद्र सिंह द्वारा नगर में साफ सफाई और स्प्रे पर दोनों नजर रख रहे हैं।