Etawah News: सपा पार्टी के मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

संवाददाता महेंद्र बाबू
आदरणीय लोहिया जी की समाजवादी विरासत को आगे बढा़ने वाले भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक और हम समाजवादी सिपाहियों के आदर्श, पथ-प्रदर्शक, दिशा-निर्देशक परम आदरणीय नेताजी हम सबके दद्दा श्री मुलायम सिंह यादव जी के 82 वें जन्मदिन पर अनंतकोटि शुभकामनाँए, बधाईयाँ, परम पिता परमात्मा से नेताजी के उत्तम स्वास्थ और दीर्घायु होने की कामना करते हैं ।।
आज आपके जन्मदिन पर मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी तपस्या, मेहनत और संघर्षों से बनी इस साईकिल को सदैव आगे ले जाने का काम करूँगा, मैं ये भरोसा दिलाता हूँ कि अपने मन, वचन और कर्म से अपने समाजवादी साथियों के साथ मिलकर आपकी इस साईकिल को सदैव गरीबों, मजदूरों, किसानों और नौजवानों एवं माताओं-बहनों के बीच पहुँचाकर आदरणीय लोहिया जी के विचारों, सिद्धांतों और सपनों के समाज की स्थापना करने का काम करूँगा, ताउम्र समाजवादी पार्टी के प्रति पूर्णतः समर्पित होकर निष्ठावान व लगनशील भाव से कार्य करके आदरणीय अखिलेश भ्ईया के हाथों को मजबूत करने का काम करूँगा