Etawah News: विकास खण्ड बसरेहर के सभागार में मुद्रा लोन मेगा कैम्प का आयोजन।

संवादादाता: रिषीपाल सिंह
इटावा/बसरेहर: आज की महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। फिर वो कोई सा भी क्षेत्र हो। आज महिलाएं आत्म निर्भर बन रही है। जिसमे हमारी सरकारें भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग कर रही है। आज महिला घर की रसोई से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा हर जगह अपनी उपस्थिति को दर्ज करवा रही है। इनके आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकारें इनकी हर संभव मदद कर रही है। इनके लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रही है । ऐसी ही एक योजना है ‘स्वयं सहायता समूह’ जिसके माध्यम से महिलाये स्व रोजगार कर रही है जिसमे बैंक भी इनकी मुद्रा लोन के साथ मदद कर रहे है।
आज विकास खण्ड बसरेहर के परिसर में मुद्रा लोन मेले का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से किया गया। जिसमे हस्थ शिल्पकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार कर रही है और उनको धन की आवश्यकता है। ऐसी जरूरतमंद स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने का काम किया गया। आज के कैम्प में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने हस्त शिल्प का प्रदर्शन किया जिसमे से कई वस्तुएं मेले आये अतिथिओं ने खरीदी भी। कैम्प के माध्यम से लगभग २०० स्वयं सहायता समूहों को तीन करोड़ रुपये की मुद्रालोन प्रदान की गयी तथा १०० अन्य कामगारो को दो करोड़ रुपये के मुद्रा लोन दिये गये। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सदर इटावा श्रीमती नम्रता सिंह, भारतीय स्टेट बैंक की डीजीएम श्रीमती गुरप्रीत कौर रहीं इस मौके पर रीजनल मैनेजर जेपी यादव, सीएम क्रेडिट एन्ड इनपीए वी के शर्मा, सी एम सेल्स भवानी शंकर गणेश जी, भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसरेहर प्रबंधक रत्नेश पाठक, के साथ चकरनगर, सरसईनावर , वरालोकपुर समेत भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक व उनके क्षत्रों को स्वयं सहायता समूह व अन्य लोग उपस्थित रहे।