Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: मैनपुरी फाटक रेलवे लाइन पार करते समय मोटरसाइकिल आई ट्रैन की चपेट में

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मैनपुरी फाटक रेलवे अंडर पास में जलभराव की समस्या सबसे बड़ी परेशानी बन गई है। पानी भरा होने के कारण स्थानीय लोग समय बचाने के चक्कर मे जान जोखिम में डाल कर ऊपर बने रेलवे लाइन को पार करते है।
जिस कारण आज जिले के मैनपुरी फाटक रेलवे लाइन को पार कर रहे एक शख्स ने तेज रफ्तार ट्रेन को आते देख रेलवे लाइन पर ही अपनी बाइक छोड़ दी और मौके से भाग निकला। इसके बाद तेज गति से आती ट्रेन ने इस बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण रेलगाड़ी तकरीबन 1 घण्टे मैनपुरी फाटक रेलवे लाइन पर ही खड़ी रही।
रेलवे प्रशासन व पुलिस ने तत्काल मौक़े पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया, औऱ इंजन की जाँच पड़ताल करने के बाद ट्रैन को रवाना किया गया।