Etawah News: क्षेत्र के दस लोगों समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग यहां कोरोना संक्रमित पाए गए ।

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर नगर क्षेत्र के दस लोगों समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग यहां कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें एक 2 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इसी तरह सैफई क्षेत्र में भी एक ही गांव के 16 संक्रमित समेत लगभग ढाई दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सिरहौल गांव के 33 वर्षीय पुरुष, रेलमंडी के 42 वर्षीय पुरुष व 11 वर्षीय बालिका, बहादुरपुर के 22 वर्षीय युवक, नगला रामसुंदर के 57 वर्षीय व्यक्ति, नगर के छिमारा रोड से 48 वर्षीय महिला 17 व 14 वर्षीय बालक 21 वर्षीय युवक, कटरा पुख्ता के 70 वर्षीय वृद्ध 54 वर्षीय महिला के अलावा 2 वर्षीय बच्चे में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है।
इसी प्रकार सैफई क्षेत्र में अकेले पिड़ारी गांव के 16 संक्रमितों समेत कुल 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अब कोरोना संक्रमण अत्यधिक तेजी से बढ़ता जा रहा है इसलिए बचाव करने व अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है।