Etawah News : माइक्रो प्लान बनाकर दस दस गाँव में होगा मनरेगा कार्य

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा ब्लॉक सभागार में सीडीओ राजा गणपति आर ने ब्लॉक अधिकारियों व सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मनरेगा के कार्यो पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दस दस गांवों का माइक्रो प्लान बनाकर मनरेगा कार्य को गति देने के निर्देश बीडीओ को दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में बनाए जा रहे मॉडल पार्क का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
सीडीओ राजा गणपति आर ने बैठक में मनरेगा के तहत 10 -10 गांवों माइक्रो प्लान बनाकर कार्यों को गति देने को कहा। जो लोग बाहर से आये उन्हें भी कार्य देने के लिए जॉब कार्ड बना जाने के निर्देश उन्होंने दिए व निष्क्रीय जॉब कार्डों को भी सक्रिय किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में अधूरे पडे़ कार्य पूर्ण किये जाने व शौचालय में एलजी कोड डाल जाने के साथ हर गांव में मनरेगा के तहत कार्य शुरू करने को कहा। इसके बाद वह बीडीओ सतीश चंद्र पांडेय के साथ गांव बहेडा में बनाए जा रहे मॉडल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां मौजूद प्रधान राहुल तिवारी व सचिव लक्ष्मी भदौरिया से 15 दिन में कार्य पूर्ण करने तथा घास व जिम लगवाने तथा एक तरफ योगा चबूतरा बनवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत श्याम वरन राजपूत ,सचिव रामेंद्र सिंह ,प्रवीण शाक्य ,अशोक परिहार ,यशवीर ,सौरभ आदि मोजूद रहे