Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : एमएलए सरिता भदौरिया ने अपने आवास पर किया जन संपर्क

एमएलए सरिता भदौरिया ने अपने आवास पर किया जन संपर्क

दिलीप कुमार इटावा। सदर क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर एमएलए श्रीमती सरिता भदौरिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।

Etawah News-MLA Sarita Bhadoriya

विधयिका जी अपने क्षेत्र में आज सुबह लोगों से रूबरू हुईं। अपने आवास पर पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुना। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है, जिसके तहत वह लोगों को सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराती रहेंगी सभी पात्र लोगों को योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने दूर दराज क्षेत्र से आये पीड़ित लोगों की समस्या का अविलम्ब निस्तारण कराने को सम्बन्धित अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिए। लोगों से कहा कि काम न करने वाले अधिकारी कर्मचारी बख्से नहीं जाएंगे। उनका उद्देश्य जनता के लोगों को न्याय दिलाने में पूर्ण सहयोग किये जाने का है, जिसके लिए वह सदैव तत्पर है।

इस कोरोना काल मे हमे आपको सभी लोगो को जागरूक रहते हुए सदैव अपने व परिवार का बचाव करना होगा, जिसमे हमे हमेशा घर से बाहर जाते समय मुँह पर मास्क व हाथों में सेनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए, तथा सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स