आशीष कुमार इटावा: जसवंत नगर में ग्राम चक सलेमपुर में मोनी उर्फ रीता पुत्री कुंवर सिंह थाना जसवंत नगर जो सिलाई का काम सीखा करती थी भारत सिंह के घर पर 8 दिन पहले वह गई थी और वही से गायब हुई है। ऐसा मोनी के घरवालों का कहना है लेकिन आज दिनांक 26 उसका शव जो कंकाल के रूप में परिवर्तित हो चुका था वह प्राप्त हुआ ग्रामीणों को किसी कारणवश बाजरा की खेत में जाना हुआ। इस पर लोगों ने कहा कि बाजरा की खेत में से कंकाल पड़ा हुआ है। लोगों को शक हुआ कि हो न हो यह कंकाल मोनी उर्फ़ रीता का है।

इस बात की जानकारी जब रीता के घरवालों को हुई तो पहचान के लिए उन लोगों को जो बाजरा की खेत में ले जाया गया जब घर वाला ने उस कंकाल को देखा तो घर वालों को पहचानने में तनिक भी देर नहीं लगी क्योंकि मोनी उर्फ़ रीता जो परिधान पहन कर घर से गायब हुई कि वह परिधान पहचानने में घरवालों को तंग तनिक भी देर नहीं लगी और घर में कोहरा मच गया।सूचना पुलिस को तुरंत कराई गई और फोरसिक टीम को बुलवाया क्या और मोनी के शरीर जो कंकाल में परिवर्तित हो चुका था उसका पंचनामा करा या गया।
मोनी उर्फ़ रीता के घरवालों ने जो गुम सुदगी की रिपोर्ट कराई थी उसकी संख्या 033 दिनांक 22-09-2020 थीतब से आज दिनांक 26 तारीख तक पुलिस प्रशासन इस घटना का कोई सुराग तक नहीं लगा सकी ऐसा मोनी के घरवालों का कहना हैं।उसके भाई का कहना है कि मोनी एक मोबाइल का भी प्रयोग करती थी जिसका नंबर 7599176016 – 9084252145 अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो इस केस का खुलासा हो सकता है क्योंकि मोबाइल की कॉल डिटेल सेपता लगाया है सकता है कि आखरी कॉल किससे हुई थी और किस के द्वारा हुई थी।