Etawah News: ई- श्रम कार्ड व नए वोटर कार्ड बनाए जाने हेतु मेगा कैम्प आयोजित हुआ

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: श्रम कार्ड पंजीकरण मेगा कैम्प के साथ-साथ बूथ पर मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान और नए वोटर कार्ड बनाए जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन मुन्नी का अड्डा पर दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायिका सरिता भदौरिया जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
विधायिका द्वारा बताया गया कि भारत सरकार ई- श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करवा रही है। इस कार्ड में 2 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दे रही है। ग़रीब ,रेडडी पटरी वाले मजदूर अपना अपना श्रम कार्ड बनवा लें ताकि सरकार द्वारा जी जाने वाली तमाशा सरकारी योजनाओं में सीधे लाभ प्राप्त कर सके।
इस कैंप में “जीतू सिंह चौहान (मंडल महामंत्री) विकास भदौरिया ( क्षेत्रीय महामंत्री), जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी संजू चौधरी, भूपेंद्र (दीपक) रोहित सिंह बघेल, शिवा कुमार, श्याम चौधरी, मृत्युंजय चौधरी जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी , कुशल चौधरी,अनुग्रह सेंगर मंडल अध्यक्ष , अमित तिवारी मंडल मंत्री राहुल सेंगर, विकास तोमर सभासद, धर्मवीर सभासद, सार्थक सक्सेना मंडल अध्यक्ष, मौजूद रहे।