Etawah News: बाजार बंद करने का समय 7 बजे से बढ़ाकर 8 बजे किया जाये, व्यापार मण्डल ने की मांग

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने कहा बाजारों के खुलने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ने लगे गई है। कुछ दिनों में शहर सहित जनपद के बाजार अपनी पुरानी अवस्था मे आ जायेंगे। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सन्तोष चौहान से जनपद के कस्बो के अध्यक्षो ने बाजार बन्द करने के समय परिवर्तन कराने की मांग की है।
व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा बाजारों को बंद करने का समय सरकार एवं प्रशासन ने शाम 7 बजे तक निर्धारित किया है। सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यालय शाम 6 बजे तक निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के ऑफिस रात्रि आठ बजे तक बन्द होते हैं। अतः इन हालातों में दुकान बंद करने का समय सायं 7 बजे की बजाय रात्रि 8 बजे तक कर दिया जाये। व्यापार मंडल को पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री महोदय हमारी इस मांग को अवश्य स्वीकार करेंगे।
मांग करने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महामंत्री ओम रतन कश्यप, अनवार हुसैन, रजत जैन, सरदार मनदीप सिंह, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मुन्ना बाबू, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित तिवारी, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के. यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, मुस्तकीम राईन, वैध प्राणेश वर्मा, श्रीमती प्रमिला पालीवाल, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, पावेन्द्र शर्मा, गुलशन महरोत्रा , जैनुल आबदीन, सैयद लकी, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु. तहसीम, युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव, अखिलेश शर्मा, युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रशान्त दीक्षित, डीएस चौहान, गोरखनाथ आदि प्रमुख हैं।