Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: मैनपुरी अंडर पास हुआ जलमग्न, स्कोर्पियो फसी, महिला व बच्चे पुलिस ने सुरक्षित निकाले

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिले के सभी प्रमुख़ मार्गों को जोड़ने वाला कानपुर दिल्ली रेलवे लाइन का मैनपुरी फाटक अंडर पास कल शाम से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण फिर से जलमग्न हो गया है। अंडर पास में पानी भरा होने से आवागमन बाधित हो गया है। ऐसे में लोगों को घूमकर पांच किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। पानी की निकासी का समुचित साधन न होने के कारण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। जबकि इस मार्ग से होकर वाहनों का आवागमन काफी रहता है।
अंडरपास में जलभराव इतना हो जाता है कि आप तसवीर में देख पा रहे होंगे कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी पूरी तरह जलमग्न होकर तैरती नजर आ रही है, स्कोर्पियो के अंडरपास में फंसने की खबर पर तत्काल पुलिस ने पहुँच कर मदद कर गाड़ी की सवारियों व गाड़ी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला।