Etawah News : ब्लॉक बसरेहर में टिड्डी दल का हमला

रिषीपाल सिंह इटावा। विकासखंड बसरेहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुलाकीपुरा, अड्डा नवाबपुरा, सुखलाल का अड्डा आदि के आसपास सुबह 6:00 बजे के करीब टिड्डी दल ने किसानों की फसल पर हमला बोल दिया। करीब 2 घंटे रहा टिड्डियों ने आसपास के किसानों को भयभीत कर दिया बसरेहर पेट्रोल पंप के समीप भी टिडियो ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुचाया।
जागरूक किसानों ने थाली, खाली डिब्बा, कनस्तर आदि बजाकर शोर करते हुए भगाया किसान दहशत में है कि अगर टिड्डी दल रात्रि के समय हमला करता है तो हमारी खड़ी फसलें नष्ट हो जाएंगी। किसानों का कहना है कि प्रशासन को टिड्डी दलों की रोकथाम के लिए बसरेहर के आसपास गांव में किसानों को जागरूक करने के लिए लाउड़ स्पीकर की व्यवस्था कर उन्हें सचेत किया जाए।
जिससे वह अपनी बर्बाद होती फसल को रोक सके, ग्राम प्रधानों को आदेश दिया जाए कि वह डुगडुगी पिटवा कर किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करें ग्राम पंचायत मंत्री इस काम को प्रधानों के माध्यम से आज ही इसे शुरू कराने की कृपा करें तो किसानों के लिए लाभकारी रहेगा।