Etawah News: शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत
शावक केशव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा वेटनरी कॉलेज भेजा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: लायन सफारी की गॉड मदर शेरनी जेसिका के नौंवे नवजात शावक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। आज सुबह करीब चार बजे शावक की मौत हो गई। 31 जनवरी की शाम को शावक ने जन्म लिया था। सफारी प्रबंधन प्रथम दृष्टया दूध न पिलाने की वजह से मौत होना मान रहा है।
शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा वेटनरी कॉलेज भेजा गया है। बरेली आईवीआरआई की टीम ऑनलाइन पोस्टमार्टम में शामिल होगी। इटावा लायन सफारी पार्क मंर हाल ही में गॉड मदर कहे जाने वाली शेरनी जेसिका ने अपने नौवें शावक को जन्म दिया था। उसके बाद सफारी प्रशासन में खुशी की लहर देखने को मिल रही थी, लेकिन आज शनिवार सुबह करीब 4 बजे नवजात शावक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई।
सफारी के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने बीते 31 जनवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी पूरी देखभाल सफारी प्रशासन कर रहा था। सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे उन पर निगरानी की जा रही थी, लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी। शावक के शव को मथुरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम में बरेली आईवीआरआई की भी टीम ऑनलाइन पोस्टमार्टम में जुड़ेगी।