Etawah News : लॉयन सफारी में शेरनी ने दिया शावक को जन्म

संवाददाता महेंद्र बाबू : इटावा सफारी में बुधवार को सुबह शेरनी जेनिफर ने एक शावक का जन्म दिया है। इसे मिलाकर अब इटावा लॉयन सफारी में जन्म लेने वाले और जीवित शावकों की संख्या 7 हो गई है। इसके चलते अब लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने की संभावनाएं भी बढ़ गई है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने की तैयारी चल रही है। लॉयन सफारी को खोलने के लिए सीजेडए ने जो कड़ी शर्ते लगाईं थीं उनमें भी छूट दे दी गई है। बुधवार को सुबह 3 बजकर 7 मिनट पर लॉयन सफारी में शेरनी जेनिफर ने एक शावक को जन्म दिया है। शावक के जन्म को लेकर सफारी में खुशी का माहौल है।
शेरनी जेनिफर में वर्ष 2019 में 26 सितम्बर को इटावा सफारी में गुजरात से लाया गया था। जब से जेनिफर को लाया गया है तभी से सफारी का कुनबा बढ़ने की उम्मीदें जेनिफर से लगाईं जा रहीं थी। जेनिफर के गर्भवती होने के बाद इसके लिए जेनिफर की पूरी देखभाल की गई और वह स्वस्थ भी रही। 12 से 15 अप्रैल के बीच जेनिफर के शावक को जन्म देने की उम्मीद लगाई गई थी और बुधवार को सुबह उसने एक शावक को जन्म दिया। बुधवार को जन्म लेने वाला शावक काफी एक्टिव बताया गया है और फिलहाल अपनी मां जेनिफर के साथ ही है। अगले कुछ दिनों में उसका मूवमेंट बढ़ेगा। फिलहाल किसी को भी उस ब्रीडिंग सेंटर में जाने की इजाजत नहीं है जहां जेनिफर ने बच्चों को जन्म दिया है। सीसीटीवी कैमरोें से पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
सफारी में शेरनी जेनिफर ने सुबह एक शावक को जन्म दिया है। शेरनी व शावक पूरी तरह स्वस्थ है और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है। इटावा सफारी में जन्म लेने वाला यह सातवां शावक हैं।
वीके सिंह डायरेक्टर इटावा सफारी पार्क