Etawah News: तेज आंधी व बादलों के साथ गांव व शहर की बिजली गुल

जनवाद संवाददाता
इटावा: बुधवार को आसमान में बादल छाने के साथ सूरज की तपिश तेज होने से सारा दिन गर्मी से लोग व्याकुल हुए। तापमान सुबह न्यूनतम 24 तो दोपहर में अधिकतर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम की मार से आम जनमानस आहत है।
शाम होने पर मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ गया कहीं आंधी आई तो कहीं तेज हवा का झौंका इसके बाद ठंडी हवा चलने से सुबह से गर्मी से छटपटा रहे लोगों ने राहत महसूस की। बीते दस दिनों से मौसम में थोड़े अंतराल पर परिवर्तन हो रहा है। इससे हर वर्ग के लोग परेशान हैं, सारा दिन सूरज की तपिश से गर्मी झेलने के बाद लोग छतों पर आराम फरमाने की व्यवस्था करते हैं तभी आंधी-पानी अस्त-व्यस्त कर देता है। बिजली गुल हो जाने से मुसीबतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं।
अभी भी कई किसानों की गेहूं की फसल मड़ाई के लिए खेतों में पड़ी है जो मौसम के चलते नमी होने से थ्रेसिग नहीं करा पा रहे हैं। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना पश्चिमी किनारे पहाड़ी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बार-बार बनने से यह हालात हैं, मई माह में प्री मानसून होने के संकेत इसी कारण दिए गए थे जिसका असर शुरू हो गया है। बारिश सामान्य होगी इससे किसान क्षेत्रीय आधार पर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुरूप फसलों का उत्पादन करें।