Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: कल से रेडक्रास भवन में कोविड19 वेक्सीनेशन स्पेशल महिला बूथ का प्रारम्भ

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: दिनांक 7 जून 21 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ,इटावा के विशेष प्रयास से रेडक्रास भवन ,इटावा में स्पेशल महिला बूथ बनाया गया है।
उक्त जानकारी इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा इटावा के चेयरमैन डॉक्टर केके सक्सेना एंव सचिव – हरीशंकर पटेल ने दी तथा यह भी बताया कि जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इस स्पेशल महिला बूथ मे 18+ और 45+ को वैक्सीन लगेगी लेकिन 18+ की महिला का ऑन लाइन रजि० अनिवार्य है, 45+ का महिला का बूथ में ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। आधार कार्ड सभी महिला को लाना आवश्यक है। आगे कम से कम 4 दिन चलेगा।