Etawah News: कोविड 19 शिविर शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त में आयोजित किया गया

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा। आज शिवपाल सिंह महाविद्यालय में कोविड-19 के तहत समस्त स्टाफ एवं डीएलएड के समस्त छात्रों एवं छात्राओं का कोविड-19 टेस्ट लिया गया जिसमें अनेक छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया टेस्टिंग टीम के द्वारा उनकी सैंपल लिए गए ।इस आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजन में मैं सर्वप्रथम कॉलेज का स्टाफ रहा जिन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और बताया इस टेस्ट से घबराना नहीं चाहिए और हमें परेशानियों का मुकाबला करना चाहिए। सर्वप्रथम गुरबचन सिंह, आदित्य सिंह ,कल्याण सिंह , पूर्व प्राचार्य संजय सिंह ,अजय सिंह बघेल जितेंद्र उदयवीर सिंह लोगों ने अपने सैंपल दिए और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे इसी क्रम में d.el.ed के छात्रों ने भी हिस्सा लिया और छात्राओं ने भी अपने सैंपल दिए एवं बीएससी एग्रीकल्चर, होस्टल की छात्रों ने भी सैंपल दीजिए जो कोलकाता एवं बाहर से आए हुए छात्र हैं।