Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कानपुर क्षेत्र मंडलायुक्त ने बढ़पुरा ब्लॉक का निरीक्षण किया

 

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: कानपुर क्षेत्र मंडलायुक्त राजशेखर जी मंगलवार को इटावा पहुंचे, जहां उन्होंने बढ़पुरा ब्लॉक व सीएससी उड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लॉक में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में रजिस्टर एवं दस्तावेजों की जांच की। कोविड अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर, साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। वार्डों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। पुरुष एवं महिला मरीजों के लिए अलग-अलग की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं पैरामैडिकल स्टाफ के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये। साथ ही शिकायतों के निस्तारण तुरंत करने आदि के निर्देश दिए।

Etawah News: Kanpur Region Mandalayukta inspects Badhapura Block

मंडलायुक्त श्री राजशेखर जी इटावा पहुंचे। उनके साथ संयुक्त विकास आयुक्त, सीडीओ, एडीएम आदि भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ब्लाक परिसर पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने बीडीओ कार्यालय में शिकायत रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच की। जिसमें शिकायतों के तुरंत निस्तारण और रजिस्टर में पूरी जानकारी लिखने का निर्देश दिया। इसके बाद मंडलायुक्त एनआरएलएम द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह कार्यालय गए, जहां ब्लॉक मिशन मैनेजर से जानकारी की। इस दौरान मंडलायुक्त ने ब्लाक परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। मंडलायुक्त राजशेखर जी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं, कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान क्षेत्र विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, एसएसपी श्री आकाश तोमर, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह, बीडीओ श्री राजा आर गणपति, एव सीएमओ एसएन तोमर आदि मुख्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स