Etawah News: कैला गमा देवी मंदिर महंत के पार्थिव शरीर को भू-समाधि दी गई।

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर के कैला गमा देवी मंदिर के महंत विशेक गुप्ता उर्फ लाला भैया के पार्थिव शरीर को भू-समाधि दी गई। अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। नगर में स्थित श्री कैला गमा देवी के परम सेवक महंत विशेक गुप्ता उर्फ लाला भैया का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था। नगर क्षेत्र व आसपास इलाके में दुःखद सूचना से श्रद्धालुओं को काफी दुख पहुंचा। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को रविवार को देवी मंदिर मठ के परिसर में एक समाधि में रखा गया जिसमें संतों की उपस्थिति में मंत्रों का जाप किया गया।
इससे पहले महंत के पार्थिव शरीर को अंतिम पवित्र स्नान आदि उनके पैतृक घर पर किया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को केला गमा देवी मन्दिर ले जाने के लिए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे तो हजारो की संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान फूलो की वर्षा सहित लाला भैया अमर रहें जैसे नारे गूंजे। इस दाैरान उनके अंतिम दर्शन के लिए मार्ग सहित समाधि स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी। श्रद्घालुओं ने नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल होकर अंतिम दर्शन किये।