Etawah News: यूपीयूएमएस में मिशन शक्ति के तहत स्वरक्षा हेतु जूडो कराटे का प्रशिक्षण

संवाददाता विकास यादव
सैफई/इटावा: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से सम्बन्धित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत स्वरक्षा हेतु जूडो कराटे के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मेडिकल स्टूडेन्ट्स के अलावा नर्सिंग कर्मियों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। विदुषी गुप्ता ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा नर्सिंग कर्मियों को स्वरक्षा हेतु जूडो कराटे के गुर सिखाये। जुडो कराटे प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अनिता प्रजापति, दूसरे स्थान पर मनीषा अर्शी तथा तीसरे स्थान पर प्रिया निगम रहीं। इस अवसर पर मुख्य कोआर्डिनेटर डा0 कीर्ति जैसवाल, कोआर्डिनेटर डा0 मोनिका श्रीवास्तव व सिस्टर गीता झा, कम्युनिटी मेडिसिन से डा0 संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
जूडो कराटे की मुख्य प्रशिक्षिका व राष्ट्रीय पुरस्करों से सम्मानित कुमारी विदुषी गुप्ता ने बताया कि उन्हें मिशन शक्ति के तहत मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा विश्वविद्यालयकर्मियों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण देकर बेहद गर्व तथा खुशी का अनुभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि जूडो कराटे सभी महिलाओं तथा बच्चों को जरूर सिखना चाहिए। इससे स्वरक्षा में मदद के साथ अनुशासन तथा आत्मविश्वास में बढोत्तरी होती है।
मुख्य कोआर्डिनेटर डा0 कीर्ति जैसवाल तथा कोआर्डिनेटर डा0 मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से सम्बन्धित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत जूडो कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया। जूडो कराटे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करना है। यह जूडो कराटे प्रशिक्षण मिशन शक्ति के तहत आयोजित किया गया।