Etawah News: जियो डिजिटल मार्ट का शुभारंभ हुआ

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: नगर के रेलमंडी मोहल्ले में जियो डिजिटल मार्ट का शुभारंभ किया गया। कंपनी अपने ऑनलाइन बिक्री उत्पादों की शिकायतें सीधे स्थानीय मार्ट पर सुनकर उनका समाधान करेगी। रेलमंडी मोहल्ले में राम सीता मंदिर के निकट खोले गए जियो मार्ट का उद्घाटन बिज़नेस लीड ललित कुमार अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि बड़े महानगरों की तरह स्थानीय नागरिकों को इस मार्ट के माध्यम से बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।
पॉइंट मैनेजर नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिओ डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, फ्रिज, टीवी, कूलर, एसी, इनवर्टर इत्यादि घरेलू व निजी उपयोग के हजारों प्रोडक्ट उपलब्ध हैं इनसे संबंधित किसी भी तरह की शिकायत अब मार्ट पर सीधे सुनी जाएगी और संभव समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय जियो मार्ट ऑनलाइन खरीद पर अधिकतम 60 फ़ीसदी तक कैश बैक ऑफर चल रहा है।इस मौके पर अमर दुबे, सचिन तिवारी, सोहेल खान आदि कंपनी प्रतिनिधि मौजूद रहे।