Etawah News : भर्थना एसडीएम इंद्रजीत को झारखण्ड सरकार ने दिया प्रशंसा पत्र

मनोज कुमार राजौरिया : कोरोना काल मे 22 मई को इकदिल थाना क्षेत्र में एक बच्ची ट्रक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जो कि दिल्ली से झारखण्ड जा रही बालिका के गंभीर रूप से घायल होने पर मानवता की मिशाल कायम करनें वाले भरथना एसडीएम इंद्रजीत सिंह को झारखण्ड सरकार ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
झारखण्ड सरकार ने कहा है कि उन्होंने न सिर्फ अपने पदीय दायित्यों का निर्वाहन किया बल्कि मानवता का परिचय देते हुए बालिका की देखरेख की।
देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच परिजनों के साथ दिल्ली से अपने घर झारखण्ड जा रही बालिका सोनोती सड़क दुर्घटना में ट्रक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने तत्काल ही बालिका का बेहतर से बेहतर उपचार कराया। जिससे बालिका कुछ ही दिनों में ठीक हो गई।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर श्री सिंह ने उन्हें खाने पीने का सामान दिया साथ ही पहनने को कपड़े भी दिलवाए। इसके बाद बालिका को परिवार के साथ बस से सुरक्षित घर भिजवाया। उनके इस प्रशंसनीय व मानवीय कार्य के लिए झारखण्ड सरकार के साहिबगंज उपायुक्त वरून रंजन ने एसडीएम श्री सिंह को प्रशंसा पत्र भेजकर उनकी सराहना की है। एसडीएम श्री सिंह का कहना है कि विपत्ति के समय मनुष्य ही दूसरे मनुष्य का सहयोग करता है। यदि ईश्वर ने सामथ्र्यवान बनाया है, तो हमें इसका सदुपयोग करना चाहिये।