Etawah News: जसवंतनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य किये गिरफ्तार

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को बीती रात सिरहौल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल और 315बोर की देशी रायफ़ल ,315 बोर का नाजायज तमंचा व एक चाकू वरामद हुआ है।

एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को देर शाम कचौरा बाईपास स्थित सिरहौल गांव गेट के आसपास देखे जाने की सूचना पर इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितेंद्र वशिष्ठ,सोमवीर, सुदेश कुमार और कांस्टेबल शशांक शर्मा, सचिन, सलमान, गविन्दर आदि सहित पुलिस बल ने अचानक छापा मारकर वाहन चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम गौरव लोधी पुत्र चरन सिंह निवासी भैंसरई थाना बैदपुरा व विवेक राजपूत पुत्र धनीराम निवासी खंदारी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद एवं सुखपाल पुत्र शिवराम ग्राम तमेरी थाना जसवंतनगर बताए हैं।
इन वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक 315 बोर देशी रायफ़ल, एक 315 बोर का नाजायज तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक नजर चाकू भी बरामद किया गया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है।




