Etawah News: जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख ने जय माता दी ऑटो सर्विस सेंटर व बैटरी हाउस का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में छिमारा मार्ग पर ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी ने जय माता दी ऑटो सर्विस सेंटर व बैटरी हाउस का फीता काटकर की शुरुआत, इससे लोगो को मिलेगी राहत जसवंतनगर के छिमारा मार्ग पर इन्वर्टर व बैटरी हाउस का शुभारंभ निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों को बेहतर सुविधा के लिए उच्चस्तरीय कंपनी के बैटरी एवं इन्वर्टर उचित कीमत पर से लोगो को राहत मिलेगी।
जय माता दी ऑटो सर्विस सेंटर व बैटरी हाउस के प्रोपराइटर सागर यादव व शिव कृष्ण प्रलात ने बताया कि यहां बेहतर कंपनी का इन्वर्टर, सोलर प्लेट, स्टेबलाइजर, ई-रिक्शा चार्जर सहित सभी इलेक्ट्रिकल सामान उपलब्ध हैं। शोरूम में इन सभी प्रोडक्ट की बिक्री खुदरा एवं होलसेल के रूप में की जाएगी। इस प्रतिष्ठान पर बैटरी इनवर्टर मशीन सेल बैट्री मोटर वायरिंग की सर्विस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।उद्घाटन के पहले दिन ही खरीदारों ने बढ़चढ़कर सामानों को खरीदा। एक बार सेवा का मौका दे। इस मौके पर सुमित कुमार, सुभाष चंद्र, मनोज कुमार सहित अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित रहे।