Etawah News: जसवंत नगर कोतवाली को दुल्हन की तरह सजाया गया।

संवाददाता- आशीष कुमार
इटावा: दीपावली के अवसर पर थाना कोतवाली रोशनी में नहाया प्रतीत हो रहा है थाने में महिला सिपाहियों ने रंगोली सजाकर दीपावली की खुशियों में चार चांद लगा दिए। पुलिसकर्मियों ने थाने में हल्के फुल्के पटाखे चलाकर दीपावली के त्यौहार को जोरदार ढंग से मनाया।
थाना कोतवाली जसवंतनगर में तैनात सभी पुलिसकर्मी प्रभारी निरीक्षक से लेकर सिपाही तक एक परिवार के रूप में दीपावली मनाने के लिए एकत्र हुए और परंपरागत तरीके से दीपों के इस पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाया। सभी ने एक एक कर दीपकों को प्रज्ज्वलित किया और देखते ही देखते दीपों का कारवां बन गया। थाना परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया था। कुल मिलाकर काफी दिन बाद थाने में एक परिवार के रूप मे सभी ने दीपावली त्यौहार को धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह, कस्बा इंचार्ज नीरज शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक रमाशंकर उपाध्याय, सुदेश कुमार, भानु प्रताप सिंह, कासिफ हनीफ सहित लगभग सभी पुरुष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल रोशनी पांडेय, मोनी चौहान, पूजा तिवारी, जगन इत्यादि मौजूद रहींं।