Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : जिले में सभी थानाध्यक्षों के द्वारा संबंधित क्षेत्र के बैंक, एटीएम, वाहनों में की गई सघन चेकिंग

दिलीप कुमार इटावा। आगामी त्यौहार को देखते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार समस्त थानाध्यक्ष द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्र में बैंक/एटीएम/वाहन/संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग की गयी, चैकिंग दौरान CCTV कैमरा,इमरजेंसी अलार्म व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया । बैंको की चेकिंग कस्बा जसवंतनगर, इकदिल व ग्रामीण क्षेत्रो के साथ साथ सदर इलाको में भी सघनता से की गई। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है।

Etawah News

प्रशासन ने निर्देश किया कि बिना काम के कोई भी व्यक्ति बैंक के अंदर प्रवेश न पाए। जो लोग बैंक से पैसा निकालने आए, उन्हें निर्देश दिया गया कि किसी को भी पासबुक न दिखाएं। किसी के झांसे में न आएं। एटीएम के प्रवेश करते समय यह सुनिश्चित करें कि आस-पास कोई और न हो।

Intensive checking done by all police station heads in the district in banks, ATMs, vehicles of the concerned area

समस्त थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक और एटीएम के आसपास लोगों की चेकिंग की। संदिग्ध लोगों को तलाशी ली गयीं। बैंक और एटीएम के सीसीटीवी चेक किए गए। बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया। साथ ही बैंकों के आसपास वाहन चेकिंग की गई।कमियां मिलने पर चालान किया गया और जुर्माना भी वसूला गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स