Etawah News : जिले में सभी थानाध्यक्षों के द्वारा संबंधित क्षेत्र के बैंक, एटीएम, मॉल में की गई सघन चेकिंग

जिले में सभी थानाध्यक्षों के द्वारा संबंधित क्षेत्र के बैंक, एटीएम, मॉल में की गई सघन चेकिंग
दिलीप कुमार इटावा– आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार समस्त थानाध्यक्ष द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्र में बैंक/एटीएम चेकिंग की गयी, चैकिंग दौरान CCTV कैमरा,इमरजेंसी अलार्म व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया । बैंको की चेकिंग कस्बा जसवंतनगर, इकदिल व ग्रामीण क्षेत्रो में सघनता से की गई। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही होटलों में आने वालों का पूरा ब्योरा और एक कमरे में सिर्फ एक ही व्यक्ति का ठहराव की दशा की छानबीन की गई।
लोगों के बीच दूरी बनी रहे इसके लिए सोशल डिस्टनसिंग बनाए और सेनेटाइजर की व्यवस्था रखें और पूरी इमारत को भी प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके साथ ही समय समय पर शासन व जिला प्रशासन की ओर से जो भी निर्देश आएंगे उनका पालन करना होगा।