जनवाद संवाददाता
इटावा: कोरोना पॉजिटिव मरीज जो रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने में सक्षम नहीं हैं उन्हें रेडक्रास इटावा मुफ्त में इंजेक्शन उपलब्ध कर रही है। इसके लिए कलेक्टर/सीएमओ की विशेष अनुमति की जरूरत होगी। रेडक्रास से जुडे सामजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना से इलाज के लिए जरूरी हर दवा का इंतजाम रेडक्रास जरूरतमंदों को करके देगा।
इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर के के सक्सेना और सचिव हरि शंकर पटेल ने बताया कि जिलाघिकारी /मुख्य चिकित्साघिकारी के निर्देशन मे रेमडेसिविर इजेक्शन उन्ही लोगो को उपलब्ध कराया जाएगा जो प्राइवेट कोविड सेन्टर भर्ती मरीज है।
उन्हें सीटी स्केन अनिवार्य केटागरी मोडरेट (स्कोर 1O से ऊपर), कोविड सेन्टर के डाक्टर का पर्चा, मरीज का आधार कार्ड के साथ में मुख्य चिकित्साघिकारी द्वारा स्वीकृत प्रार्थना पत्र लाना होगा इसके बाद रेमडेसिविर इंजेक्सन रेडक्रास भवन से शासन द्वारा निर्धारित 1800 रुपये प्रति वायल की दर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।