Etawah News: Inspector Ramesh Singh will get silver medal for gallantry and gallantry
संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: जनपद के विभिन्न थानों में तैनात रहे निरीक्षक रमेश सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा। जिला इटावा के अंतर्गत महत्वपूर्ण थानों में तैनाती रही और काफी समय तक क्राइम ब्रांच और सर्विलेंस का भी काम देखा लेकिन सबसे बड़ी खासियत एक रही रमेश सिंह ने कभी किसी के आगे झुकना नहीं सीखा और वीरता और बहादुरी के कई कार्य किए कई बदमाशों से मुठभेड़ करके उन लोगों को उनके सही चुने गए स्थान पर पहुंचाया हत्या और लूट जैसी कई घटनाओं का सफल अनावरण भी किया इसलिए उनको सरकार की तरफ से शौर्य के आधार पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड के बाद सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा
जेलर राम कुबेर सिंह को मिलेगा सिल्वर मेडल
जिला जेल के जेलर राम कुबेर सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए कारागार महानिरीक्षक का प्रशंसा चिह्न(सिल्वर मेडल) व सर्टिफिकेट दिया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी जेलर राम कुबेर सिंह को प्रशंसा चिह्न प्रदान करेंगे। वह 26 वर्षों से जेल विभाग को सेवाएं दे रहे हैं और वर्ष 2018 के जिला जेल में जेलर हैं।
गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश कारागार विभाग की ओर से अधीक्षक, जेलर व अन्य कर्मचारियों को प्रशंसा चिह्न कारागार सेवा में अप्रियतम योगदान के लिए दिए गए हैं। प्रदेश की पांच जेलों के जेलर को यह प्रशंसा चिह् मिला है। जिसमें इटावा जेल के जेलर भी शामिल हैं। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक के द्वारा प्रशंसा चिह्न व सर्टिफिकेट जेलर को प्रदान किया जाएगा।