Etawah News : उद्योग व्यापार मंडल इकदिल ने पत्रकारों को किया सम्मानित

रिषीपाल सिंह । वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरी दुनिया जूझ रही है, इस कोरोना काल मे हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, पत्रकार तथा सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात अपना-अपना कार्य कर रहे है, इकदिल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इटावा द्वारा कोविड 19 महामारी में पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकारों व समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में इकदिल नगर के आधा दर्जन पत्रकारों जिनमें डॉ.सुशील सम्राट (दैनिक जागरण), विवेक दुबे (अमरउजाला), प्रदीप सोनी, दीपक गोयल (हिंदुस्तान), मु.नफीस अंसारी (राष्ट्रीय सहारा), कौशल किशोर तिवारी (दैनिक आज) आदि को व्यापार मंडल इकदिल के अध्यक्ष डॉ.शिवधेश कुमार टंडन, महामन्त्री राजकिशोर शुक्ला, मो.अयूब आदि को पट्टिका पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री टंडन ने सभी पत्रकारों के कार्यों की सराहना की । इस अवसर पर पत्रकार बन्धु व व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे ।