Etawah News: नगला हुलासी गांव में बीती रात अज्ञात चोर ने नकदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगला हुलासी गांव में एक घर से बीती रात अज्ञात चोर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। कुल चार लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।बीती रात क्षेत्र के नगला हुलासी गांव में कुलदीप कुमार पुत्र सरनाम सिंह शाक्य के घर में अज्ञात चोर घुस आए। उन्होंने कमरे में रखे एक बक्से का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 90 हजार रूपए की नकदी, एक सोने की जंजीर, 2 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी झुमकी तथा बगल वाले कमरे में रखी एक अलमारी को मकान के पिछले हिस्से में लगे बड़े लोहे के गेट का ताला तोड़कर खेतों की ओर उठा ले गए। लगभग 400 मीटर की दूरी पर अलमारी को किसी सरिया या अन्य औजार की मदद से खोलकर उसमें रखे 15 सौ रुपए की नकदी व दो सोने की अंगूठी एक सोने की जंजीर व महंगी साड़ियां चुरा ले गए।
गृह स्वामी सरनाम सिंह शाक्य ने बताया कि वह अपने परिवार समेत छत पर सोए हुए थे। नीचे दोनों कमरे में कुंडी लगी हुई थी। एक बेटे की शादी दो महीने पहले हुई थी जिसमें मिली हुई अलमारी को चोर पीछे लगे लोहे के गेट का ताला तोड़कर निकाल ले गए। सुबह 4 बजे के बाद जब जागकर देखा तो कमरे में एक बक्सा ताला टूटने के बाद खुला हुआ पड़ा था जब कि दूसरे कमरे से अलमारी गायब थी। मकान के पिछले हिस्से में देखा तो लोहे के बड़े गेट का ताला भी टूटा हुआ पड़ा था। आसपास खोजबीन की गई तो खुली हुई अलमारी 400 मीटर की दूरी पर पड़ी हुई थी।
गृह स्वामी ने बताया घर के पीछे बल्ब की रोशनी होने की वजह से चोर बगल की साइड में 10 फीट ऊंची दीवार से चढ़कर अंदर घुसे होंगे बाकी लोग गेट का ताला तोड़कर अंदर आ गए होंगे। किसी भी तरह की कोई आवाज सुनाई न देने के कारण चोरी का एहसास सुबह जागने के बाद हुआ। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौका मुआयना किया है।




