Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 70 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 700 पेटी शराब व एक करोड़ का माल बरामद

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : बिहार ले जाई जा रही 70 लाख की अवैध शराब ट्रक से बरामदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चौबिया थाना पुलिस ने रविवार की रात करीब 70 लाख से अधिक की शराब से लदा ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास से पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने ट्रक के चालक तागाराम को भी पकड़ा है। जिसके जरिए पुलिस को इस बात का पता चला है कि यह शख्स अपना जो मोबाइल लेकर चल रहा है। अपने मालिक से बात करने के बाद सिम को बाहर निकाल कर के रख लेता था। किसी निर्धारित स्थान पर रुकने के बाद अगले पड़ाव पर पहुंच करके अपने मालिक को इस बात की जानकारी दे दिया करता था। 26 मार्च को तगाराम हिसार से शराब को लेकर के बिहार के लिए चला था।


चालक तागाराम ने बताया कि वह ट्रक को हिसार हरियाणा में उसके मालिक के कहने पर बिहार लेकर जा रहा था। जब वह वाराणसी पहुंचा तो उसे वापस आने के लिए कहा गया और वह गाड़ी लेकर वापस आगरा जा रहा था। वह 1 वर्ष से शराब की तस्करी कर रहा है एवं बिहार, बंगाल व झारखंड प्रान्तों में माल लेकर जाता था।

Etawah News: 70 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 700 पेटी शराब व एक करोड़ का माल बरामद
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सैफई नागेंद्र चौबे की अगुवाई में चलाए गए अभियान में चौबिया पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया। उससे करीब 70 लाख मूल्य की शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि क्योंकि शराब अधिनियम के तहत ट्रक से शराब बरामद की गई है। इसलिए ट्रक के मूल्य को भी शराब के साथ में जोड़ कर आंका जा रहा है। शराब को बड़ी ही होशियारी से बिहार राज्य ले जाया जा रहा था। ट्रक में नीचे शराब और ऊपर लहसुन के बोरे रखे गए थे। जिससे किसी को इस बात का अंदेशा ना हो कि ट्रक के नीचे क्या है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स