दिलीप कुमार इटावा: सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन श्री विवेक यादव एंव डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने “ह्युमन एनाटॉंमी एंव फिजि़योलाजी” नामक किताब का एसएमजीआई में विमोचन किया। यह किताब सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, इटावा के लैक्चरार शाहरुख़ खान पुत्र श्री वकील मन्सूरी, द्वारा सम्पादित की गई है एंव रूद्रा पब्लिकेशन से प्रकाशित हुई।

चेयरमैन श्री विवेक यादव एंव डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा ने किताब का विमोचन करते हुए शाहरुख़ खान को बधाई दी। शाहरुख़ खान ने सभी का आभार जताते हुए किताब की संक्षिप्त जानकारी दी। इस किताब में 14 चेप्टर है जिसमें ह्युमन एनाटॉंमी एंव फिजि़योलाजी से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है।
यह किताब डी फार्मा के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये पूरे सेलेबस के लिये उपयोगी है।इस किताब की भाषा छात्रों के लिये काफी सरल है। आसान चित्रों द्वारा किताब मे प्रक्रियाओं का वर्णन किया गया है।प्रत्येक चेप्टर के अन्त मे प्रशनो को भी दिया गया है ताकि छात्र परीक्षा मे पूर्ण रूप से तैयार हो कर जायें।चेयरमैन ऋी विवेक यादव ने शाहरुख़ खान को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार किताबें लिखने के लिये प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर अन्य शिक्षक रेहान उद्दीन, मुकेश पाठक, राहुल देव, राजेश पाल, डीके पटेल, अखिलेश यादव, श्वेता जैन, सुबोध बाबू, दानिश खान एंव शहनोज अनीस उपस्थित रहे ।