Etawah News : मिड डे मील तथा किट वितरण घोटाले पर प्रधानाध्यापक निलंबित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक को मिड डे मील में गड़बड़ियों के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। इस संबंध में बताया गया है कि चकरनगर ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोहानी में तैनात शिक्षक ज्योतिराव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गड़बड़ियों के चलते निलंबित कर दिया है।
ग्राम गोहानी के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ज्योतिराव को मिड डे मील में छात्र संख्या में गड़बड़ी, सहज किट बच्चों को उपलब्ध नहीं कराने तथा पाठ्य पुस्तकों के वितरण में लापरवाही बरते जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान मिड डे मील में कम संख्या में छात्र पाई गई जबकि उसके पहले के दिनों में काफी अधिक संख्या में छात्र दर्शाई गई थी। इन गड़बड़ियों के चलते निलंबन की कार्रवाईकी गई है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी भरथना सर्वेश कुमार सिंह को सौंपी गई है।