Etawah News: मालगाड़ी के आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल प्रशासन में हड़कंप।

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवंतनगर के राजपुर गांव के पास मालगाड़ी के आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए ऐसा रेलवे सूत्रों ने बताया है। इस कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बाधित हो गया। घटना शाम 6 बजे करीब घटित हुई है। घटना के कारण ही राजधानी एक्सप्रेस समेत कई यात्री गाड़ियों को जहां-तहां रोक दिया गया। उधर घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में टूंडला से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू कराया। बताया गया है कि देर रात तक रेलमार्ग सुचारू हो पाएगा।
घटना के बाद इटावा पहुंची गोमती एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर आदि ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। टूंडला से पहुंचे रेल अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। डाउन रेल मार्ग पर डीएमटी ट्रेन के छ: डिब्बे पटरी से उतरे हैं मालगाड़ी के आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल प्रशासन में हड़कंप।