Etawah News: Government fair will be held at Jaswantnagar Ramlila Maidan on the instructions of the government
संवाददाता मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर की रामलीला मैदान में सरकार के निर्देश पर मेला लगाए जाने के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी ने मैदान में पहुंचकर व्यवस्था के निर्देश अधीनस्थों को दिए। इस मेले का उदघाटन जिलाधिकारी 28 अक्टूबर को करेगे, मंगलवार दोपहर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जौली तथा अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव रामलीला मैदान पहुंचे तथा उन्होंने वहां सरकारी विभागों के लिए स्टार लगाने तथा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जगह चयनित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधीनस्थों को निर्देश दिया की सरकारी स्टाल तथा स्ट्रीट वेंडर्स की व्यवस्था कहां कहां पर होना है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया के मेले में प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा पानी का एक टैंकर पूरे समय रामलीला मैदान में उपलब्ध रहेगा इसके अलावा सफाई व्यवस्था के लिए भी सफाई इंचार्ज को निर्देशित कर दिया गया है नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जौली ने बताया की पहली बार नगर में लगाए जा रहे इस सरकारी मेले को यादगार बनाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की इस मेले में कुंभकारों को भी दुकान लगाने को बुलाया गया है उन्होंने इसकी स्वीकृति भी दे दी है