Etawah News: टीएसआई राजकुमार शर्मा एवं यातायात पुलिस बल द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर में छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
आज शनिवार को यातायात माह के दौरान टीएसआई राजकुमार शर्मा एवं यातायात पुलिस बल द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण श्री सौरभ सिंह के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर में उपस्थित छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही मिशन शक्ति अभियान की आवश्यकता एवं महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण हेतु शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हेल्पलाइन नंबर 1090 की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया जिससे छात्राओं में सुरक्षा की भावना पैदा हुई जिसका उपस्थित अध्यापिकाओं एवं प्रधानाचार्य तथा समस्त छात्राओं द्वारा सराहनीय पहल बताकर अपना अपेक्षित सहयोग पुलिस एवं प्रशासन को दिए जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल की हर संभव मदद तत्काल दिए जाने एवं उसको प्राथमिक उपचार प्रदान किए जाने के संबंध में भी बताया गया ।