Etawah News : अशोक नगर में 28 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पूरी गली हुई सील

महेंद्र बाबू इटावा। अशोक नगर में 28 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर, पूरी गली हुई सील । जिले में रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद से कोरोना ने तो एक दम से अपने गति को बढ़ा दिया है, कोरोना ने अब तक जिले की 1000 से ज्यादा आवादी को अपनी चपेट में ले लिया है। इस रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़ने से प्रशासन के हाथ पैर फूल चुके, नगर क्षेत्र के अशोक नगर में 28 वर्षीय महिला स्वाति यादव कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद नगर प्रशासन ने रविवार को मार्केट का रास्ता सील कर दिया।
अशोक नगर में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर उस रास्ते को सील कर पूरी गली को सेनेटाइज किया गया। पूरी कालोनी के वासियों को निर्देश दिया गया है कि आप लोग घर में ही रहें और स्वास्थ्य विभाग के दिए गए निर्देश के अनुसार दवा का प्रयोग करें।
स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गली को बांस बल्ली लगा बंद कर दिया गया है। वहीं आज जिले में कुल 28 मरीजो की रिपोर्ट पोज़िटिव आने से जिले के अब तक की कुल मरीज संख्या 1000 के पार पहुँच चुकी है, इसमें अच्छी बात ये भी है कि अब तक 603 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर बापस पहुँच चुके है, परंतु कुल 31 लोग अब तक कोरोना से जंग हार चुके है।