Etawah News: निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: रम्या अस्पताल द्वारा अशोक नगर स्थित कुमार वाटिका में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमे सैकड़ो मरीजो ने स्वास्थ लाभ उठाया। इस दौरान श्वास रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि रोगों के 120 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सभी मरीजो के लिए निःशुल्क दवा वितरित की गयी और खून की सभी जाचें भी निशुल्क की गयी।
रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में फेफड़ो के रोग जिसमे दमा, निमोनिया, टीबी, फेफड़ो में पानी भरना, ब्रोन्काइटिस और एलर्जी का उपचार भी किया गया। अन्य बीमारी में थायराइड, कोलेस्ट्रोल ,मिर्गी, फालिज, तनाव, निराशा, दौरे, घबराहट, केंसर, स्त्री रोग और हृदय रोगों का भी इलाज किया गया।
रम्या अस्पताल के प्रशासक डॉ. प्रवीण दुबे ने बताया की आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता रहेगा। शिविर में डॉक्टर गौरव शर्मा, डॉक्टर अंशुल सिंह, डॉक्टर खंडेलवाल, डॉ. दीपसिखा, डॉ. वरुण अग्रवाल, डॉक्टर मयंक अग्रवाल, डॉ. सोम्या अग्रवाल मौजूद थे।