Etawah News: पूर्व पालिकाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ‘संटू’ ने पार पट्टी की टूटी सड़कों की मरम्मत को ज्ञापन सौंपा
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पार पट्टी क्षेत्र की टूटी सड़कों को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू ने कार्यकर्ताओ के साथ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह को सौंपा। उन्होंने प्रशासन से 15 दिन के अंदर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की। संटू गुप्ता ने कहा कि 15 दिन में यदि मार्ग ठीक नहीं होता है तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए विवश होंगी, जिसका समपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा।
उन्होंने कहा कि विकासखंड बढ़पुरा के उदी मोड़ चौराहे से यमुना पुल तक सड़क में बहुत ही गड्ढे हैं जिससे आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ रहा है आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अभी कुछ ही समय में 15 से 20 लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है। जनता में इसको लेकर काफी आक्रोश है। सड़क का निर्माण नहीं कराया, तो पार्टी आम जनता के साथ आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
ज्ञापन देने वालों में सपा जिला सचिव रत्नेश भदौरिया, अंकित यादव, संतोष भदौरिया, अनिल राजपूत, मोनू कठेरिया, शिवम पाल, रोहित पाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।




