Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: गोष्टी आयोजित कर पूर्व विधायक एवं प्रोफेसर सहदेव यादव को याद किया गया।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: आज पंचशील इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के संस्थापक डॉ श्री सहदेव सिंह की पुण्यतिथि पर एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आए हुए मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह एडवोकेट ने पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर गोष्टी का आयोजन किया और वहां बैठे सभी लोगों का तहे दिल से आभार प्रकट किया एडवोकेट राज बहादुर सिंह ने कहा की पूर्व विधायक श्री सहदेव सिंह यह ने समाज में शिक्षा का विस्तार एवं प्रसार करने के लिए इस विद्यालय की स्थापना की थी। जो मसाल श्री सहदेव जी ने जलाई थी वह आज भी पूर्ण रूप से जल रही है और शिक्षा का प्रसार कर रही है।