Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : सभी निर्देशों का पालन करें मंदिर कमेटी, अन्यथा रद होगी अनुमति

 

मनोज कुमार राजौरिया । इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर जी ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में असफल रहने पर मंदिर कमेटी को दी गई अनुमति रद्द कर दी जाएगी। मंदिरो पर मूर्ति स्पर्श पर रोक रहेगी। इसके साथ ही मंदिर में प्रसाद वितरण और चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।

सोमवार से खुलने वाले धार्मिक स्थलों को लेकर एसडीएम ताखा नंद प्रकाश मौर्य ने थाना ऊसराहार में धार्मिक स्थलों के पुजारियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक की। जिसमें श्री मोर्य ने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन कराना अनिवार्य है। सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण पर रोक लगायी गयी है। साथ ही सेनेटाइजर और साबुन का प्रयोग किया जाएगा। मूर्ति के स्पर्श और प्रसाद आदि चढ़ाने पर भी रोक लगाई गयी है। मंदिर कमेटी इसका ध्यान रखे कि मंदिर में एक स्थान पर लोग एकत्रित न हों। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि कस्बा सहित अन्य प्रमुख बाजारों में पहले से निर्धारित एक तरफ की दुकानों को क्रम से खोलने का निर्णय पूर्व की तरह से ही लागू रहेगा। मेडीकल ,कृषि दवाई, की दुकानों के अलावा सभी प्रकार की दुकानें निर्धारित क्रम में ही खोली जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल और युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा ने सहालग में जरूरत की दुकानों को प्रतिदिन खुलवाने की अनुमति की मांग की जिस पर एसडीएम ने प्रार्थना पत्र देने पर स्थिति के अनुसार निर्णय करने का आश्वासन दिया।

बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन कराया जाएगा। इसलिए सभी व्यापारी निर्धारित क्रम में दुकान खोलें और मंदिरों पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए। इस मौके पर उपनिरीक्षक विनेश जादौन, सत्यप्रकाश यादव, अरविंद गुप्ता, पंचम सिंह ,बाबा सियाराम दास ,ग्राम प्रधान राजीव गुप्ता व राहुल राज मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स