Etawah News : सम्भागीय परिवहन कार्यालय के बाहर कोविड-19 की उड़ती धज्जियाँ
रिषीपाल सिंह इटावा: जनपद इटावा में जिला अस्पताल के निकट स्थित उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आज कोविड 19 से संबंधित नियमो का जायजा लिया गया तो कार्यालय में सभी नियमो का उचित तरीके से पालन किया जा रहा है तथा बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति का कार्यालय में प्रवेश निषेध है तथा कोविड के नियमो का उलंघन करने पर 11000 रुपये के आर्थिक दण्ड का नोटिस भी कार्यालय के गेट पर चस्पा किया गया है ।
कार्यालय में सिर्फ जरूरी कार्यों हेतु ही दिया जा रहा है सामान्य कार्य व सामान्य जानकारी के लिए खिड़की के वाहर से ही जानकारी दे दी जा रही है।
वही दूसरी तरफ कार्यलय के बाहर खुलेआम कोविड 19 के नियमो की धज्जियाँ उडती दिख रही है, जहां न तो सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही अन्य नियमो का। कोविड 19 के नियमो का पालन हमे स्वेच्छा से करना चाहिए न कि पुलिस प्रशासन के डर से क्योंकि पुलिस प्रशासन हमेशा हमारे साथ नहीं है इस लिए हमे इस वैश्विक महामारी से अपने आपको तथा अपने परिवार व समाज को खुद सुरक्षित रखना है।