Etawah News: कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर झंडारोहण किया गया

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक तलैया मैदान पर एकत्रित होकर श्रीमती शकुंतला वर्मा पत्नी स्वर्गीय धर्मराज वर्मा द्वारा झंडारोहण किया। इसके बाद प्रभात फेरी के रूप में एक और ऐतिहासिक मैदान लड़ाती भवन में पहुच कर झंडारोहण किया। पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने झंडारोहण किया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में कॉंग्रेस नेताओ ने कहा देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे पुरखों ने जो योगदान किया है उसको भुलाया नहीं जा सकता आज फिर हमें बेरोजगारी भ्रष्टाचारी जैसी समस्याओं से लड़ने की आवश्यकता है। विचार गोष्ठी में शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मोहम्मद राशिद, मुबारक अंजुम, आलोक यादव, हंसमुखी शंखवार, संजय दोहरे, वाचस्पति दुबे, अरुण यादव समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।