Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
इटावा के जसवंतनगर ब्लॉक में बनेगा मिनी स्टेडियम जिसका आज भूमिपूजन ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव जी ने किया
संवाददाता मनोज कुमार रााजौरिया: इटावा जसवंतनगर ब्लॉक में आज मिनी स्टेडियम के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें जसवंतनगर के ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव- मोंटी जी के साथ ब्लॉक एस डी एम ज्योत्सना बंधु जी उपस्थित रही।
अनुज यादव जी से पूछने पर बताया कि ब्लॉक में कोई भी स्टेडियम न होने से युवाओ में खेल के प्रति रुचि काम होती जा रही है, और उन्होंने बताया कि उन्होंने विगत वर्षों में देखा है कि यहा के युवाओ में वर्तमान समय मे खेल के प्रति रुचि अधिक प्रवल रही है जिस कारण यहा कोई स्टेडियम न होने के कारण वो सुविधाओ से वंचित रहते थे, लेकिन उनकी इस कमी को उन्होंने खत्म करने का एक कदम बढ़ाया है।
एस डी एम महोदया ने ब्लॉक प्रमुख के इस कदम की सराहना की ओर कहा की इस कदम से सभी ब्लॉक वासियो को लाभ होगा। इस प्रयोजन में वह के वासी उनके साथ रहे।