Etawah News: पान कुवर इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण हुआ

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज पान कुवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत कीl उसके पश्चात वीर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया l
अपने संबोधन में श्री कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि हमें आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिल गई थी किंतु भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और इसी दिन भारत गणराज्य बना l उन्होंने आगे कहा कि हम शिक्षकों का दायित्व है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को, अपने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय त्योहारों के मनाने के महत्व को बताएं एवं तरीका बताएं तथा समय-समय पर वीर शहीदों के जीवन परिचय एवं उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों को बताकर भी उनके व्यक्तित्व में राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत करने वाले विचारों को डालें l
इस अवसर पर शिक्षक आलोक, शिक्षिका सीमा एवं शिक्षक शशांक पाठक के साथ-साथ शिक्षक कार्व यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए l मिष्ठान वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया l